मेरे बारे में
नाम सबा वकील... नाम की तरह ही अपने विचारों की वकालत करना पसंद है। हर मुद्दे पर एक राय होती है मेरी। लेकिन भेड़ चाल से सख्त नफरत है। इसलिए अकसर मेरे लेखन में ये बातें साफ झलकती हैं। फिर भी अपनी बात को समझाने के लिए एक जिद्दी स्वभाव रहता है मेरा। विपक्षी विचारधारा की इज्ज़त करती हूं। डेमोक्रेटिक बज़र का हिस्सा इसलिए ही बनी क्योंकि यहां हर विचारधारा को एक समान प्लेटफॉर्म दिया जाता है।
